Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:54 PM (IST)
अबोहर के गांव ढाबा कोकरियां में चोरी के शक में रविंद्र कुमार नामक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सुनील कुमार और अन्य लोगों पर रविंद्र को घर से उठाकर ले जाने और मारपीट करने का आरोप है जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, अबोहर (फाजिल्का)। गांव ढाबा कोकरियां में चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपित युवक पर मोटर चोरी करने का आरोप लगा घर से उठाकर ले गए थे।
थाना सदर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव ढाबा कोकरियां में रहने वाले रमेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल ने बताया कि गांव के ही सुनील कुमार व अन्य लोगों ने उसके भाई रविंद्र कुमार पर मोटर चोरी का आरोप लगाया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रमेश ने बताया कि शनिवार सुबह उसकी माता विद्या देवी व उसका भाई रविंद्र कुमार घर पर थे। इस दौरान सुनील कुमार अपने साथियों सहित आया व उसके भाई रविंद्र कुमार को घर से अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए, जहां रविंद्र कुमार की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना सदर के प्रभारी रविंद्र सिंह भट्टी मौके पर पहुंचे और स्वजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। करीब 27 वर्षीय मृतक रविंद्र कुमार विवाहित था व एक बेटा और एक बेटी का पिता था।
सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई रमेश कुमार के बयान पर सुनील कुमार निवासी ढाबा कोकरियां, रविंदर कुमार निवासी गांव मेहराजपुर, पवन कुमार निवासी गांव दुतारांवाली, मनी राम निवासी गांव चक्क ढाबा कोकरियां, विशाल उर्फ गोरू निवासी गांव बिशनपुरा, उमेश निवासी गांव महिराणा व सुधीर निवासी दुतारांवाली के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।