Punjab News: फाजिल्का के अबोहर में सड़ी हालत में मिला 30 साल के युवक का शव, नहीं हो पाई पहचान
अबोहर के पास एक नहर में एक अज्ञात युवक का नग्न और सड़ा हुआ शव मिला है। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से शव को मोर्चरी में रखवाया गया। शव लगभग 10-12 दिन पुराना बताया जा रहा है जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, अबोहर। ढाणी विशेषरनाथ के निकट से गुजरती नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है जो कि पूरी तरह से नग्र अवस्था में था और उसका शरीर भी काफी गल चुकी थी जिसकी पहचान ना होने पर पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
समिति सदस्य बिटटू नरुला ने बताया कि इस मार्ग से गुजरते राहीगरों ने मलूकपुरा माईनर की झाल में युवक का शव फंसा देख इसकी सूचना 112 हेल्पलाईन पर दी, जिस पर एएसआई प्रदीप बिश्रोई मौके पर पहुंचे और समिति प्रधान राजू चराया को सूचित किया।
सूचना पाकर समिति सदस्य बिटटू नरूला व सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचें और पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला। उन्हेंने बताया कि मृतक युवक की आयु करीब 30 साल है और उसका शव पूरी तरह से नग्र अवस्था में है। मृतक का शव करीब 10 से 12 दिन पुराना है जिस कारण वह गल सड चुका है और उसकी पहचान कर पाना बेहद कठिन है। पुलिस जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।