Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फाजिल्का के अबोहर में सड़ी हालत में मिला 30 साल के युवक का शव, नहीं हो पाई पहचान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:07 PM (IST)

    अबोहर के पास एक नहर में एक अज्ञात युवक का नग्न और सड़ा हुआ शव मिला है। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से शव को मोर्चरी में रखवाया गया। शव लगभग 10-12 दिन पुराना बताया जा रहा है जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नग्न व गली सड़ी हालत में 30 वर्षीय युवक का शव, नहीं हो पाई पहचान

    संवाद सूत्र, अबोहर। ढाणी विशेषरनाथ के निकट से गुजरती नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है जो कि पूरी तरह से नग्र अवस्था में था और उसका शरीर भी काफी गल चुकी थी जिसकी पहचान ना होने पर पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति सदस्य बिटटू नरुला ने बताया कि इस मार्ग से गुजरते राहीगरों ने मलूकपुरा माईनर की झाल में युवक का शव फंसा देख इसकी सूचना 112 हेल्पलाईन पर दी, जिस पर एएसआई प्रदीप बिश्रोई मौके पर पहुंचे और समिति प्रधान राजू चराया को सूचित किया।

    सूचना पाकर समिति सदस्य बिटटू नरूला व सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचें और पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला। उन्हेंने बताया कि मृतक युवक की आयु करीब 30 साल है और उसका शव पूरी तरह से नग्र अवस्था में है। मृतक का शव करीब 10 से 12 दिन पुराना है जिस कारण वह गल सड चुका है और उसकी पहचान कर पाना बेहद कठिन है। पुलिस जांच कर रही है।