Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फाजिल्का पुलिस से मुठभेड़ में होटल पर गोलियां चलाने वाले दो युवक घायल, दोनों के पैर पर लगी गोली

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:31 AM (IST)

    फाजिल्का में एक होटल पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों युवक घायल हो गए और उनके पैरों में गोलियां लगी हैं। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि 28 और 31 अगस्त की रात को होटल के बाहर अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

    Hero Image
    फाजिल्का पुलिस से मुठभेड़ में होटल पर गोलियां चलाने वाले दो युवक घायल (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, फाजिल्का। शहर के एक निजी होटल में करीब 10 दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ में दोनों जख्मी हुए हैं और उनके पैरों में गोलियां लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि 28 और 31 अगस्त की रात को शहर के एक होटल के बाहर अज्ञात युवकों द्वारा गोलियां चलाई गई थीं। गोली होटल के गेट पर भी लगी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

    जवाबी कार्रवाई में पैरों में लगी गोलियां

    इस दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले जबकि मंगलवार को सिटी फाजिल्का के एसएचओ को सूचना मिली कि दो युवा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इधर-उधर घूम रहे हैं, जिसके बाद लाधुका नहर के पास नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोलियां लगीं।

    एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने माना कि उन्होंने पहले होटल पर गोलियां चलाई थीं। मौके से पुलिस ने स्टार पिस्टल .32 बोर और एक ग्लॉक पिस्तौल भी बरामद की है।

    पुलिस का कहना है कि होटल से फिरौती मांगी गई थी, लेकिन होटल वालों ने उनकी मांग पूरी नहीं की और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से ही पुलिस लगातार सक्रिय थी।

    अब मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपित आरोपित कर्मजीत वासी थाना मक्खू, फिरोजपुर व बलविंदर सिंह वासी थाना चौहला, जिला तरनतारन से जुड़े अन्य पहलुओं को भी जांचा जा रहा है।