Fazilka Accident: फाजिल्का में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल
फाजिल्का जिले के गांव दोदा-कुलार में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतक सुखराज सिंह बहादुरखेड़ा गांव का निवासी था। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। गांव में शोक का माहौल है।

संवाद सहयोगी, अबोहर (फाजिल्का)। फाजिल्का जिले के गांव दोदा-कुलार के बीच एक ट्रक की बाइक के साथ हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो अन्य घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर कर दिया गया।
रविवार को बहाववाला पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी अनुसार शनिवार रात को गांव बहादुरखेड़ा निवासी सुखराज सिंह, राजू व सुखवीर गांव अहातियां वाली में एक भट्ठे पर काम कर बाइक पर सवार हो कर वापिस अपने गांव बहादुरखेड़ा में जा रहे थे कि जब वह गांव दोदा-कुलार के बीच पहुंचे तो एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
जिससे सुखराज सिंह 42 साल की मौकेे पर ही मौत हो गई जबकि सुखवीर व राजू घायल हो गए। घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से सुखवीर की हालत को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।
जबकि राजू काे मामूली चोंटे आई है जिसका सरकारी अस्पताल मेंं इलाज चल रहा है। मृतक दो बेटियों व एक बेटे का पिता था। गांव के सरपंच गुरपिंदर सिंह सिवल अस्पताल में पहुंच कर घटना पर दुख जताया व पुलिस से कारवाई की मांग की। घटना से गांव व परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने मृतक के भाई दिलबाग सिंह के बयानों पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।