Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident: फाजिल्का के अबोहर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक पिलर से टकराने के कारण युवक की दर्दनाक मौत

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    अबोहर में एक युवक की बाइक पिलर से टकराने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। 22 वर्षीय सोनू ठाकर जो झूमियांवाली का निवासी था सीतो गुन्नों से लौटते समय सुखचैन गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। सड़क पर बनी उखली में टकराने से बाइक अनियंत्रित हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    बाइक अनियंत्रित होकर पिल्लर से टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत

    संवाद सहयोगी,अबोहर। बाइक अनियंत्रित होकर पिलर से टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को यहां के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

    जानकारी अनुसार 22 वर्षीय सोनू ठाकर पुत्र जयराम गांव झूमियांवाली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था, वह अपने बाईक पर सवार होकर सीतो गुन्नों से वापिस झूमियांवाली जा रहा था कि जब वह गांव सुखचैन के निकट पहुंचा तो सड़क में बनी उखली में टकराकर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गया और वह एक पिलर में टकराकर सड़क पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहगीरों ने उसे सड़क पर जख्मी हालत में पड़ा देख 112 हेल्पलाईन को सूचना दी जिस पर एएसआई कृष्ण लाल, शिव शंकर, अरविंदर सरोज व पूजा एंबूलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने थाना बहाववाला पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।