Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत; केस दर्ज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:18 PM (IST)

    जलालाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात कार की टक्कर से मख्खन सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना 27 अगस्त 2025 को हुई जब मख्खन सिंह किसी काम से घर से निकले थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई है। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, जलालाबाद (फाजिल्का)। शहर में बीते दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार अज्ञात कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर मृतक की पत्नी की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच अधिकारी एचसी अमनदीप ने बताया कि पीड़िता विद्या रानी निवासी चक्क अराइयांवाला उर्फ फलियांवाला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 27 अगस्त 2025 को उसका पति मख्खन सिंह घर से किसी काम के लिए निकला था। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार सवार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी।

    हादसे में मख्खन सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का कहना है कि चालक की लापरवाही ने उनका सब कुछ छीन लिया।

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित चालक की पहचान और वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।