Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News:अबोहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:37 PM (IST)

    अबोहर-फाजिल्का मार्ग पर डंगरखेड़ा गांव के पास घोड़ा ट्रॉला और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया। सूचना मिलते ही एसएसएफ टीम ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घोड़ा ट्राले को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घोड़ा ट्राला की ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरदस्त टक्कर

    संवाद सहयोगी, अबोहर। अबोहर-फाजिल्का मार्ग पर गांव डंगरखेड़ा के पास शनिवार रात हुई एक घोड़ा ट्रॉला व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची व ट्रैक्टर चालक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी अनुसार गांव बनवाला हनुमंता फाजिल्का निवासी ट्रैक्टर चालक 45 वर्षीय रघुवीर सिंह ट्रैक्टर पर सवार होकर शहर से गांव की तरफ जा रहा था कि जब वह गांव डंगरखेड़ा के निकट पहुंचा तो फाजिल्का की तरफ से आ रहे घोड़ा ट्राले ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर को दो टुकड़े हो गए व ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से घायल हो गया।

    आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबूलेंस को दी व एसएसएफ टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। ट्राला चालक को भी मामूली चोट लगी जबकि ट्राली के पीछे आ रहे एक आटो भी ट्राली से जा टकराया जिनमें सवार लोगों को भी मामूली चोट लगी। उधर, सदर थाना पुलिस ने घोड़ा ट्राले को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner