'पापा उन लोगों ने बहुत मारा...', फाजिल्का में दोस्तों की प्रताड़ना से तंग युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
अबोहर में दोस्तों से तंग आकर 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार का आरोप है कि उसके तीन दोस्त उसे दिल्ली में पीटा और प्रताड़ित कर रहे थे। घटना के बाद युवक तनाव में था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
संवाद सहयोगी, अबोहर (फाजिल्का)। दोस्तों की ओर से प्रताड़ित करने से परेशान होकर जम्मू बस्ती निवासी एक 23 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि मृतक के तीन दोस्त उसको पिछले कुछ दिन से प्रताड़ित कर रहे थे। नगर थाना पुलिस ने मृतक के तीन स्वजनों पर केस दर्ज कर लिया है।
राजिंद्र पाल ने बताया कि उसका बेटा राहुल बावा और उसके तीन दोस्त विकास कुमार, प्रिंस राजपूत व गौरव मिढा निवासी जम्मू बस्ती एक कंपनी में काम करते थे और एक साल पहले वे थाइलैंड भी घूमने गए थे।
12 अगस्त को उसके बेटे ने बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ दिल्ली जा रहा है और 14 अगस्त को जब उसका बेटा वापस घर आया तो उसने बताया कि उक्त युवकों ने उसको वहां कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा और उसका फोन भी छीन लिया और उसे लगातार परेशान कर रहे हैं।
दिल्ली से आने के बाद उसने खाना भी नहीं खाया और पूरा दिन वह तनाव में रहा और अगले दिन सुबह करीब छह बजे जब परिवार उठे तो उन्होंने देखा कि राहुल का शव फंदे पर लटक रहा था।
पुलिस ने आरोपित विकास कुमार निवासी पंजपीर नगर, नानक नगरी गली नंबर छह निवासी प्रिंस राजपूत व गौरव मिढा निवासी जम्मू बस्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।