तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 27 से
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 फरवरी से एक मार्च तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।

संवाद सहयोगी, अबोहर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 फरवरी से एक मार्च तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी अस्पताल के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह के नेतृत्व में अस्पताल के पीपी यूनिट स्टाफ ने एएनएम और आशा वर्कर्ज संग बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी डा. साहब राम व पीपी यूनिट इंचार्ज लक्ष्मी रानी ने बताया कि 27 फरवरी को बूथ बनाकर पांच वर्ष तक के बच्चो को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी, जबकि 28 फरवरी व एक मार्च को डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार शहर के 25632 घरों के 23,886 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए 14 सुपरवाइजर व 290 कर्मचारियों की 71 टीमें गठित की गई है। उन्होने बताया कि इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 26 फरवरी को अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि वैसे तो वर्ष 2011 से ही देशभर में पोलियो जैसी नामुराद बीमारी खत्म हो चुकी है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों पर हर वर्ष ही यह अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाती है ताकि यह बीमारी फिर से पैर न पसार सके। बैठक में भारत सेठी, दिनेश रानी, अंकुश धवन, संजय राजपूत व राजेश मौजूद थे।
पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित संस, अबोहर : रोट्रैक्ट क्लब अबोहर सेंट्रल व रोटैक्ट क्लब सत्यम रानी झांसी की ओर से मंगलवार को शहर में गमले और पौधे वितरित कर किए गए। कार्यक्रम के रोट्रैक्ट क्लब संकल्प और इनट्रैक्ट क्लब सिमिगो इंटरनेशनल व रोट्रैक्ट क्लब डीपीएस रेंजर्स का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर राजीव गोदारा ने कहा कि मानव का यह नैतिक धर्म होना चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए। पौधे हमें न सिर्फ आक्सीजन देते बल्कि फूल, फल, औषधि व इमारती लकडि़यां भी देते हैं। पौधों को खुद रोपने के लिए तत्पर हों और आसपास के लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करें। वृक्ष ही मनुष्य के जीवन को अहम हिस्सा है। पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने क्लब सदस्यों से अपील की कि उनके जन्मदिन को इस साल सावन माह में अधिक से अधिक पौधारोपण करके वृक्ष मित्र बनकर मुझे उपहार दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।