Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क की खस्ता हालत हादसों को दे रही न्योता

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2020 06:15 AM (IST)

    अबोहर-हनुमानगढ़ रोड पर बारिश व सीवरेज का पानी जमा रहने के कारण सड़क में काफी गड्ढे हो गए है जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व लोगो को परेशान ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क की खस्ता हालत हादसों को दे रही न्योता

    संवाद सहयोगी, अबोहर : अबोहर-हनुमानगढ़ रोड पर बारिश व सीवरेज का पानी जमा रहने के कारण सड़क में काफी गड्ढे हो गए है, जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। यहां तक कि कई बार इन गड्ढों की वजह से दोपहिया वाहन व आटो हादसे का शिकार होते होते बचे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के दुकानदार पवन, अंशु, चंदन ने बताया कि पिछले काफी समय से इस सड़क की हालत खस्ता होती जा रही है। उन्होंने बताया कि सीवरेज व बारिश का पानी अकसर यहां जमा हो जाता है जिस कारण सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने बताया कि यह सड़क हनुमानगढ़ व शहर की मुख्य सड़क होने के कारण यहां काफी लोगों व वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वीरवार को यहां एक आटो पलटते पलटते बच गया हालांकि उसमें कोई सवारी भी नहीं थी नहीं तो नुकसान हो सकता था। इस कारण न केवल इस रोड के दुकानदारों बल्कि यहां से गुजरने वाले वाहनों व बसों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रात के समय तो व पानी भरा पानी होने के कारण गड्ढों का पता ही नहीं चलता व हादसा होने का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से सड़क की सार लेने की मांग की है।