Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहेली की लाइफ में किसी लड़के की एंट्री हुई तो बाजार में किया जमकर हंगामा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2020 09:16 AM (IST)

    युवती को जिस लड़की से प्यार हुआ वह बाजार में एक दुकान में काम करती है। दोनों अक्सर मिलती थीं। एक-दूसरे को चाहने लगी थीं। बात यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसम भी खा चुकी थीं।

    दोनों युवतियों के परिवारों को थाने बुलाकर उन्हें समझाया गया है। फिलहाल मामला सुलझ गया है।

    अबोहर, जेएनएन। युवती को अपनी सहेली से प्यार हो गया। वह रोज सहेली से मिलने आती और प्यार भरी बातें करती। सहेलियों में प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसम भी खा ली। शनिवार सुबह जब युवती सहेली से मिलने पहुंची तो उसने मिलने से इन्कार कर दिया। सहेली के प्यार में पागल युवती को यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने बीच बाजार में ब्लेड से कलाई की नस काट डाली। दुकानदारों ने फ‌र्स्ट एड देकर युवती को पुलिस के हवाले किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को जिस लड़की से प्यार हुआ वह बाजार में एक दुकान में काम करती है। दोनों अक्सर मिलती थीं। एक-दूसरे को चाहने लगी थीं। बात यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसम भी खा चुकी थीं। कहानी में उस वक्त मोड़ आ गया जब दुकान में काम करने वाली युवती किसी युवक को प्यार करने लगी। जिंदगी में युवक की एंट्री से उसने युवती को मिलना छोड़ दिया। उसकी फोन काल भी उठाना बंद कर दिया। प्यार में धोखा खाई युवती शनिवार सुबह सहेली की दुकान पर पहुंच गई। सहेली ने जब मिलने से इन्कार कर दिया तो गुस्से में आकर युवती ने कलाई की नस काट ली। यह देख आसपास के दुकानदार इकट्ठे हुए और कलाई से बहर रहे खून को रोकने के लिए प्राथमिक उपचार किया। नगर थाना प्रभारी परमजीत ¨सह का कहना है कि ऐसा मामला सामने आया है। दोनों युवतियों के परिवारों को थाने बुलाकर उन्हें समझाया गया है। फिलहाल मामला सुलझ गया है।