Fazilka News: बाढ़ से तबाह किन्नू के बाग, शिअद नेता सुखबीर बादल ने किसानों के लिए सरकार से मांगा 1 लाख मुआवजा
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अबोहर और बल्लूआणा हलके के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने वर्षा से तबाह हुए किन्नू के बागों के लिए एक लाख रुपये प्रति एकड़ और धान की फसल के लिए 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की। सुखबीर बादल ने खेतों से पानी निकालने के लिए सरकार के प्रयासों की कमी पर भी निराशा व्यक्त की।
संवाद सहयोगी, अबोहर। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने लगातार एक महीने बाढ़ की विभिषिका झेल रहे अबोहर व बल्लूआणा हलके के लगभग 50 गांवों का शनिवार को दौरा किया। उन्होंने मांग की कि वर्षा से जिन बागवानों के किन्नू के बाग तबाह हुए, उन्हें एक लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों की धान की फसल नष्ट हो गई है, उनके लिए भी 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा के 23 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक खेतों में पानी भरा पड़ा है जिसकी निकासी के लिए मान सरकार ने कोई प्रयास नहीं किए।
सुखबीर ने अबोहर और बल्लूआणा हलके के इनमें से प्रत्येक गांव में तीन-चार पंप व सैंकड़ों मीटर लंबी प्लास्टिक की पाइप भी वितरित की। उन्होंने शिरोमणि कमेटी से जरूरत पड़ने पर चिकित्सा शिविर लगाने का भी अनुरोध किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से दुधारू पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने और प्रभावित लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराने को को भी कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।