जगसीर बल्लुआणा के अंतिम संस्कार पर पहुंचे सुखबीर बादल, चुनावों के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने जगसीर सिंह बल्लूआणा के अंतिम संस्कार में पहुंचकर अंतिम विदाई दी। चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर धक्कामुक् ...और पढ़ें

जगसीर बल्लुआणा के शव के पास खड़े सुखबीर बादल।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने जगसीर सिंह बल्लूआणा के अंतिम संस्कार में पहुंचकर अंतिम विदाई दी। बल्लूआणा की कल चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर हुई धक्कामुक्की में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बादल ने परिवार के साथ शोक साझा किया।
सुखबीर ने कहा कि बल्लूआणा अकाली दल के मेहनती नेता थे। उन्होंने गुरु साहिब से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को भाई मानने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
बीते दिन हुई थी चुनाव के दौरान मृत्यु
कल हुई घटना में पोलिंग बूथ पर धक्कामुक्की के दौरान जगसीर सिंह को दिल का दौरा पड़ा था। जगसीर सिंह बल्लूआणा चुनाव प्रक्रिया पत्र लेने गए थे, तभी धक्केशाही में उनका बीपी अचानक बढ़ गया। उन्हें बठिंडा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वे पूर्व सरपंच टहिल सिंह के पुत्र थे।राजनीतिक महत्व
प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग
सुखबीर बादल ने बल्लूआणा को अकाली दल का मेहनती नेता बताया। उन्होंने गुरु साहिब से प्रार्थना की कि विछड़ी रूह को चरणों में स्थान दें और परिवार को भाई मानने का बल प्रदान करें। प्रशासन से मांग की कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए, परिवार को न्याय मिले तथा दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।