Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुल ड्रेस रिहर्सल में छात्रों ने बहाया पसीना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 03:56 PM (IST)

    आजादी दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार को मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल की देखरेख में हुई जिसमें छात्रों ने खूब पसीना बहाया।

    Hero Image
    फुल ड्रेस रिहर्सल में छात्रों ने बहाया पसीना

    संवाद सूत्र, फाजिल्का : आजादी दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार को मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल की देखरेख में हुई, जिसमें छात्रों ने खूब पसीना बहाया।

    इस मौके एडीसी जनरल हरचरण सिंह ने तिरगा लहराकर परेड से सलामी ली व परेड का मुआयना किया। इस मौके एसएसपी फाजिल्का भूपिद्र सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। रिहर्सल मौके विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति और विरासती रंगों के साथ भरपूर पेशकारियां दी। विभागों की तरफ से झांकियां निकाली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद बैठक की अध्यक्षता करते डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशू अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह समारोह हमारे लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस समारोह को सफलता बनाने के लिए तनदेही के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा मुहिम के अंतर्गत भी लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रति लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों पर तिरंगे झंडे लगाएं। एसएसपी भूपिद्र सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आजादी दिवस के मद्देनजर जिले भर में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस मौके एसपी मोहन लाल, डीएसपी विभोर कुमार, सहायक कमिश्नर जनरल मनजीत सिंह औलख, जिला शिक्षा अफसर सुखबीर सिंह बल, जिला विकास व पंचायत अफसर सुखपाल सिंह आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।