सेवा भारती ने बाल संस्कार केंद्र में बच्चों को बांटी स्टेशनरी
सेवा भारती द्वारा गोबिद नगरी स्थित श्री प्रसन्नी देवी हनुमान मंदिर में संस्था द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र के बच्चों की सहायतार्थ दिवंगत जुगल किश ...और पढ़ें

संस, अबोहर : सेवा भारती द्वारा गोबिद नगरी स्थित श्री प्रसन्नी देवी हनुमान मंदिर में संस्था द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र के बच्चों की सहायतार्थ दिवंगत जुगल किशोर सेतिया व सत्यवति सेतिया की स्मृति मे उनकी बेटियों के सहयोग से पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस साप्ताहिक कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठी फलेक्स के संचालक अविनाश सेठी ने की व विशिष्ट अतिथि राकेश धूडि़या थे। महासचिव कुलभूषण हितैषी द्वारा संचालित कार्यक्रम में मिन्नी पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल प्रतीक बाघला वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए जिन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र सुदृढ़ बनेगा जो विद्यार्थी लगन व समर्पण से शिक्षा हासिल करते हैं उनका जीवन उज्ज्वल होता है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि अक्षर ज्ञान ही नहीं शिक्षा, संस्कार शिक्षा का प्रथम रास्ता है। इस अवसर पर सुरेंद्र मोहन सहगल, डा. ओम प्रकाश जुनेजा, कमल कांत खन्ना, दीपक मेहता, दीदी पूनम, प्रधान नरेश बाघला व सतपाल गिल्होत्रा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।