एसडीएम आकाश बांसल ने संभाला पदभार
आइएएस अधिकारी आकाश बांसल ने बुधवार को एसडीएम अबोहर का पदभार संभाल लिया है। ...और पढ़ें

संस, अबोहर : आइएएस अधिकारी आकाश बांसल ने बुधवार को एसडीएम अबोहर का पदभार संभाल लिया है। इस दौरान तहसीलदार सुखबीर कौर, नायब तहसीलदार जगसीर सिंह, नायब तहसीलदार सीतो गुन्नो अविनाश चंद्र, सुपरिंटेंडेंट हरदीप कौर, आकाश चौधरी एवं अन्य स्टाफ द्वारा उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
नवनियुक्त एसडीएम आकाश बांसल द्वारा पदभार संभालने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की गई व उन्हें जनता के हित के लिए कार्य करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद उनका पहला लक्ष्य शहर में रूके हुए विकास कार्यों को शुरू करवाकर पूरा करवाना होगा। उन्होने दावा किया कि शहर वासियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। पारदर्शी ढंग से कार्य करते हुए जनता की समस्याएं हल करवाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय का स्टाफ मौजूद था। गौरतलब है कि एसडीएम का पद करीब दो महीने से खाली पड़ा था जिस कारण यहां का कामकाज प्रभावित हो रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।