फाजिल्का में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय एक ने तोड़ा दम; दो की हालत गंभीर
अबोहर-श्रीगंगानगर रोड पर सैयदांवाली गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक युवक प्रवीण कुमार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, अबोहर (फाजिल्का)। शनिवार देर रात अबोहर-श्रीगंगानगर रोड पर गांव सैयदांवाली के पास दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक पर सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के लिए रेफर किए जाने के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार किकरखेडा निवासी 24 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र जीत अपने गांव के ही सुरेंद्र व एक अन्य साथी के साथ मजदूरी कर बाइक पर लौट रहा था।
जैसे ही वे सैयदांवाली के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेजगति स्कार्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।
डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए तीनों को रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर ले जाते समय प्रवीण कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।