Fazilka News: सतलुज क्रीक में जल स्तर में गिरावट, हरिके हेडवर्क्स और हुसैनीवाला से पानी की निकासी
फाजिल्का जिले में सतलुज क्रीक का जल स्तर घट गया है जिससे कावां वाली पत्तन पुल के नीचे पानी चला गया है। हरिके हेडवर्क्स और हुसैनीवाला से पानी की निकासी दर्ज की गई है। बाढ़ के दौरान बचाए गए लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई है। प्रशासन जलजनित और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयासरत है और नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

संवाद सूत्र, फाजिल्का। फाजिल्का जिले में से बहती सतलुज क्रीक में पानी और घट गया है और अब पानी कावां वाली पत्तण वाले पुल से नीचे आ गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि आज हरिके हेडवर्क्स से पानी की निकासी 1,02,462 क्यूसेक और हुसैनीवाला से 1,06,402 क्यूसेक दर्ज की गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पानी के स्तर में कमी का असर फाजिल्का जिले में भी दिखाई दे रहा है और प्रशासन इस स्थिति को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान जिले में कुल 4,363 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था और 14 राहत कैंपों में लोगों ने शरण ली थी।
इसके अलावा, जिले में अब तक 15,270 राशन किटें और 6,236 थैले पशु चारा वितरित किए जा चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन अब पानी और मच्छरों से होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए भी विशेष उपाय तेज़ी से कर रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि सुरक्षित स्थानों पर रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें ताकि पानी और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।