Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई कर्मियों को मिला वेतन, धरना समाप्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 10:35 PM (IST)

    पिछले एक सप्ताह से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का वेतन न मिलने पर चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया । ...और पढ़ें

    Hero Image
    सफाई कर्मियों को मिला वेतन, धरना समाप्त

    संस, अबोहर : पिछले एक सप्ताह से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का वेतन न मिलने पर चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया । निगम के मेयर विमल ठठई ने एक महीने का वेतन का चेक सफाई कर्मियों को सौंपते हुए उन्हें बाकी रहता वेतन भी जल्द देने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने का वेतन 20 जुलाई को डीसी कम कमिश्नर द्वारा जारी कर दिया गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ डिप्टी मेयर गणपत राम, डिप्टी मेयर राज कुमार निराणियां मौजूद थे।

    दीपइंद्र हेड ब्वाय व परनीत कौर चुनी गई हेड गर्ल संस, अबोहर : फ्लावर वैली पब्लिक सीसे स्कूल में सत्र 2022-23 के लिए इनबेस्चर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को हेड ब्वाय, वाइस हेड ब्वाय, हेड गर्ल, वाइस हेडगर्ल, सदन प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, सेक्रेटरी, क्लास लीडर्स व अनुशासन कमेटी का प्रतिनिधि चुना गया व बैज लगाकर उन्हें पूरी निष्ठा से अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी की शपथ दिलाई गई।

    इस दौरान हेड ब्वाय के लिए दीपइंद्र सिंह, वाइस हेब्वाय अक्षत कुमार, हेडगर्ल परनीत कौर, वाइस हेड गर्ल खुशी जग्गा व जश्रप्रीत कौर को चुना गया। सदन प्रेजीडेंट के लिए नवनीत कौर, प्रभदीप कौर, सिमरन व रीतिका को चुना गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर सर्बजीत पोपली ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय की पाबंदी, अनुशासन, शिष्टाचार व कर्तव्यपालन का बहुत महत्व है। इन सभी का पालन करते हुए विद्यार्थी जीवन में प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए समाज का एक प्रबुद्ध नागरिक बनता है। स्कूल प्रिसीपल रेणू पोपली ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से परिचित करवाया।