Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता राजपाल यादव को अबोहर दौरा, बाढ़ पीड़ितों से मिलकर पंजाबियों को दी हौसला अफजाई

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:43 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने अबोहर के न्यू वियरवैल शोरूम का दौरा किया। उन्होंने फाजिल्का के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। राजपाल ने पंजाबी लोगों को मजबूत रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने न्यू वियरवैल शोरूम की प्रशंसा की और कहा कि यह मुंबई तक प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि कई बॉलीवुड सितारे यहाँ कपड़े सिलवाने आते हैं।

    Hero Image
    राजपाल यादव ने किया अबोहर का दौरा (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, अबोहर। बॉलीवुड के प्रसिद्ध कामेडियन राजपाल यादव शुक्रवार शाम भगत सिंह चौक स्थित न्यू वीयरवैल शौ रूम पर पहुंचे। इस मौके पर बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह ''गोल्डी'' मुसाफिर भी मौजूद थे। न्यू वीयरवैल शोरूम पहुंचने पर राजपाल यादव का स्वागत जगत वर्मा और गिरीक वर्मा ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर मीडिया से बात करते राजपाल यादव ने कहा कि वह विधायक अमनदीप मुसाफिर के साथ फाजिल्का के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करके आए हैं और स्वास्थ्यमंत्री से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ फाजिल्का निवासी ही नहीं बल्कि पंजाबवासी इस कुदरती आपदा से न घबराएं।

    पंजाबी लोग बड़े दिलवाले लोग होते हैं और हम सभी उम्मीद करते हैं ये पंजाबी हमेशा पहले की ही तरह ''चढ़दी कला'' में रहेंगे और पंजाब जल्दी ही पहले से अधिक खुशहाल होगा। उन्होंने कहा इस शोरूम का न सिर्फ अबोहर-फाजि़ल्का और पंजाब भर, बल्कि मुंबई तक नाम प्रसिद्ध है। बालीवुड के बहुत से स्टार्स भी इनसे कपड़े सिलवाने आते हैं। वर्मा ने राजपाल यादव का नाप लेकर उन्हें भी बढ़िया सी ड्रेस स्टिच करवाकर भेंट की।

    उन्होंने कहा कि जगत वर्मा ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है पिछले दिनों जो घटना हुई उनका उन्हें भी काफी दुख है। गौरतलब है कि राजपाल यादव की एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। इनकी कॉमिक टाईमिंग को सभी पसंद करते हैं। इस अवसर पर फाजि़ल्का बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट करण मैणी आदि भी मौजूद थे।