Punjab News: ईमानदारी को सलाम... रेलवे चेकिंग अधिकारी ने लाखों रुपयों से भरा बैग लौटाया; यात्री ने जताया आभार
Punjab News पंजाब में रेलवे चेकिंग अधिकारी ने ईमानदारी की मिसाल दी है। लाखों रुपयों से भरा यात्री का बैग उसे लौटा दिया। चेकिंग अधिकारी इंद्रराज ने बताया कि उनका मानना है इंसान को हमेशा उसके कर्मों का फल यहां पर ही मिलता है उसने बताया कि उसके एक बेटा व एक बेटी आईएएस अधिकारी है। वहीं यात्री ने रेलवे अधिकारी का आभार जताया।
जागरण संवाददाता, अबोहर। रेलवे यात्री के एक चेकिंग अधिकारी ने एक यात्री का बैग लौटाकर इमानदारी दिखाई है। बैग में हजारों की नगदी के अलावा लाखों रुपये के जेवरात थे। चेकिंग अधिकारी इंद्रराज नोखवाल ने बताया कि अबोहर निवासी रमेश कुमार एक विवाह समारोह में भाग लेकर दिल्ली से अबोहर गाड़ी में आ रहा था।
इस दौरान वह अबोहर रेलवे स्टेशन पर उतर गया जबकि उसका कपडों वाला बैग जिसमें करीब 35 हजार की नगदी व करीब चार तोले सोने के जेवरात व आधा किलो के करीब चांदी के जेवरात थे।
बैग में थे नगदी और जेवरात
रमेश कुमार ने इस बारे अबोहर आरपीएफ में शिकायत दर्ज करवाई व आरपीएफ ने श्रीगंगानगर थाने को सूचना दी जिसके बाद यह सूचना चेकिंग अधिकारी इंद्रराज नोखवाल तक पहुंची जिन्होंने गाड़ी के प्रत्येक डिब्बे की जांच की व आखिर वह बैग बरामद हो गया क्योंकि जिसके बाद आरपीएफ अबोहर को इस बारे सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: शिअद की शर्तों में उलझी राजनीतिक पार्टियों की रणनीति, SAD-BJP गठबंधन पर टिकी कांग्रेस की नजर
रमेश कुमार ने यह बताया था कि बैग में काफी नगदी व जेवरात मौजूद है तो फिर उसने अबोहर आकर वह बैग आरपीएफ के अधिकारियों के बीच सुपुर्द किया गया व उसे बैग में एक एक चीज चेक करवाई।
यात्री ने रेलवे का जताया आभार
रमेश कुमार ने बताया कि उसका करीब चार पांच लाख का नुकसान हो जाना था अगर यह बैग उसे सही सलामत न मिलता। चेकिंग अधिकारी इंद्रराज ने बताया कि उनका मानना है इंसान को हमेशा उसके कर्मो का फल यहां पर ही मिलता है उसने बताया कि उसके एक बेटा व एक बेटी आईएएस अधिकारी है।
उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा अपनी मेहनत का ही खाना चाहिए व इमानदारी से ही अपनी डयूटी करनी चाहिए। रमेश कुमार ने रेलवे अधिकारियों व चेकिंग अधिकारी इंद्रराज नोखवाल का आभार जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।