Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत; वाहनों के उड़े परखच्चे

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 10:04 AM (IST)

    Punjab Road accident पंजाब में फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गांव लालोवाली के निकट हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चश्मदीदों के अनुसार लालोवाली के निकट सोमवार सुबह एक ट्रक बेसहारा मवेशियों को बचाते हुए पेड़ से जा टकराया था जिसके चलते उक्त ट्रक सवार की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    फाजिल्का में कार और ट्रक के बीच भयानक टक्कर, 2 की मौत दो गंभीर रूप से घायल

    संवाद सहयोगी, फाजिल्का।  Fazilka accident News: फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर गांव लालोवाली के निकट हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गम्भीर जख्मी हुए हैं। हादसा रात 12 बजे का बताया जा रहा है। एक कार जोकि जलालाबाद से फाजिल्का (Punjab Road accident) की तरफ आ रही थी, कि टक्कर एक किन्नू से भरे केंटर से हो गई। जिसमें कार सवार दो की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया, जबकि केंटर चालक भी जख्मी है। इससे पहले सुबह के समय भी ठीक इसी स्थान पर एक हादसा हुआ था, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसहारा मवेशियों के बचाने के चलते हुआ हादसा

    मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार लालोवाली के निकट सोमवार सुबह एक ट्रक बेसहारा मवेशियों को बचाते हुए पेड़ से जा टकराया था, जिसके चलते उक्त ट्रक सवार की मौत हो गई थी। जबकि देर शाम उक्त ट्रक में भरी बोरियों को दूसरे ट्रक में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 12 बजे जलालाबाद की तरफ से फाजिल्का आ रही एक कार और अबोहर की तरफ से अमृतसर जा रहे किन्नू से भरे केंटर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

    चालक को फरीदकोट रेफर किया गया है

    इस दौरान आसपास के लोगों और सड़क सुरक्षा फोर्स ने सभी घायलों को निकाल कर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक युवक के सिर पर काफी चोटें होने के चलते उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया। इसके अलावा कैंटर चालक को भी काफी चोटें आई हैं। जिसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।

    पुलिस जांच में जुटी है

    उधर मौके पर पहुंचे डीएसपी सुबेग सिंह ने कहा कि सदर थाना पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि दो युवकों की मौत हो गई है जोकि झोटियांवाली व जंडवाला से बताये जा रहे हैं। फिलहाल परिवार को इस बारे में सूचना दे दी गई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।