Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News फाजिल्का में भीषण अग्निकांड, कार में जिंदा जला ड्राइवर

    Updated: Sat, 31 May 2025 01:43 PM (IST)

    पंजाब के फाजिल्का जिले में रामपुरा-कौड़ियावाली लिंक मार्ग पर एक दर्दनाक घटना घटी। दोपहर करीब 230 बजे सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार चालक जिंदा जल गया। रामपुरा के सरपंच अमोलक सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन आग की लपटों के कारण कार के पास जाना भी संभव नहीं था।

    Hero Image
    फाजिल्का में भीषण अग्निकांड, कार में जिंदा जला ड्राइवर (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, फाजिल्का। जिले के गांव रामपुरा से गांव कौड़ियावाली को जाने वाले लिंक मार्ग पर शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे सड़क किनारे खड़ी कार में आग लग गई, जिससे कार चालक की जलने से मौत हो गई।

    गांव रामपुरा के सरपंच अमोलक सिंह ने बताया कि जहां यह हादसा हुआ, वहां उनकी जमीन थी। दोपहर के समय उन्हें हादसे की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि कार के पास जाना भी मुमकिन नहीं था। मारे गए व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें