Punjab Flood: फाजिल्का में 21 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित, शिविर में सैकड़ों लोग; 2049 लोगों को किया रेस्क्यू
फाजिल्का जिले में बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं जिससे हजारों लोग प्रभावित हैं। प्रशासन ने 2049 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और राहत शिविरों में आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू के नेतृत्व में जिला प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है शिविरों में स्वास्थ्य सेवाएं और पशु चारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

संवाद सूत्र, फाजिल्का। फाजिल्का जिले में बाढ़ का असर अब भी जारी है, जहां लगभग 21,562 लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं। प्रशासन अब तक 2,049 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुका है, जिनमें से 1,201 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।
जिले में 4,558 राशन किट, 2,017 बैग कैटल फीड और 968 क्विंटल हरा चारा अब तक वितरित किया गया है। राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनडीआरएफ की 2 टीमें और आर्मी की 1 टीम लगातार सक्रिय हैं।
डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू की देखरेख में जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है। डिप्टी कमिश्नर स्वयं लगातार दौरे कर हालात का जायजा ले रही हैं। बीती रात उन्होंने लाधूका राहत शिविर का निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि सभी शिविरों में भोजन, लंगर, सूखा राशन, पशुओं के लिए चारा और तूड़ी सहित हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शिविरों में स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग की टीमें 24 घंटे तैनात हैं। जिले के 7 राहत शिविरों के लिए अलग-अलग वरिष्ठ अधिकारियों को कैंप इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर उनके साथ एसडीएम वीरपाल कौर और एसडीओ मनप्रीत कंबोज भी मौजूद रहे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पूरा प्रशासन फील्ड में रहकर हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने में जुटा है। उन्होंने कहा कि रात 2 बजे भी प्रशासनिक टीम सक्रिय रही और गांव मुहार जमशेर से एक महिला को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया, जो अब पूरी तरह स्वस्थ है।
दूसरी ओर, एडीसी (जनरल) डॉ. मंदीप कौर ने मौजम राहत शिविर का रात के समय दौरा कर वहां रह रहे लोगों का हालचाल जाना और उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एसीजी अमनदीप सिंह मावी भी उनके साथ मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।