Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में जोरों पर राहत कार्य, सेना ने बाढ़ के कहर से 2 हजार से ज्यादा पीड़ितों को बचाया

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    फाजिल्का में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है जहाँ 27 अगस्त से जलस्तर बढ़ रहा है। भारतीय सेना ने 2200 से अधिक ग्रामीणों को बचाया है और उन्हें चिकित्सा सहायता भोजन और पानी पहुँचाया जा रहा है। प्रभावित गाँवों में राम सिंह भैणी समेत कई गाँव शामिल हैं। सेना स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ मिलकर राहत कार्यों में जुटे हैं।

    Hero Image
    फाजिल्का में सेना ने संभाली लोगों को राहत व बचाव की कमान (फोटो: जागरण)

    संवाद सूत्र, फाजिल्का। फाजिल्का में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। 27 अगस्त से पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है और सैकड़ों ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं।

    तमाम कठिनाइयों के बावजूद फाजिल्का में तैनात भारतीय सेना की टुकड़ियां लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। अब तक 2200 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

    सेना की मेडिकल टीम घायलों का इलाज कर रही है और भोजन, पीने का पानी तथा दवाइयाँ कई इलाकों में पहुँचाई जा रही हैं।

    प्रभावित गाँवों में राम सिंह भैणी, तेजा रूहेला, डोना नांका, गट्टी नंबर 1, महात्मा नगर, गुलाबा भैणी, चक रूहेला, रेतेवाली भैणी और झंगर भैणी समेत कई छोटे गाँव शामिल हैं।

    सेना की मौजूदगी से ग्रामीणों में विश्वास की आशा जगी है और वे सेना के आभारी हैं। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल सबसे बड़ी प्राथमिकता जिंदगियां बचाना और फंसे लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाना है।

    सेना, स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ मिलकर निकासी, चिकित्सा सहायता और गाँवों में हालात स्थिर करने पर काम कर रहे हैं।

    फाजिल्का में तैनात सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी आश्वस्त किया है कि सेना देश के नागरिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

    बढ़ते पानी और गंभीर हालात के बावजूद जवान ज़मीन पर डटे हुए हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner