अबोहर: घर से दंपति के गले-सड़े शव बरामद, पुलिस ने दर्ज किया केस
पंजाब के अबोहर में एक घर से दंपति के शव बरामद हुए हैं। दोनों शव की हालत बेहद खराब हो चुकी है। शुरुआती जांच से शव महीनों पुराने लग रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अबोहर। उपमंडल के गांव कुंडल में बुधवार को कई दिन पुराना एक दंपति का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी गांव कुंडल में पहुंचे और गंभीरता से कार्रवाई शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वकील सिंह (33) पुत्र आत्मा सिंह की दूसरी शादी करीब 6 माह पहले हुई थी और आज उनके शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि महिला का शव बेड पर पड़ा था, जबकि वकील सिंह का शव फंदे से झूल रहा था। प्रथम दृष्टि से तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि व्यक्ति ने कथित रूप से पहले महिला को मारा होगा और फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मात्र एक कयास है, बाकी जांच का विषय है और जांच में ही पूरे मामले से परदा उठ पाएगा।
घर से आ रही थी बदबू
बताया गया कि मृतक वकील सिंह दिहाड़ी करता था और राय सिख बिरादरी से संबंध रखता है। पिछले कई दिनों से घर से बदबू आ रही थी, जिसके चलते पड़ोसियों ने जांच पड़ताल की तो घर में दो शव मिले। गांव वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव गले-सड़े हुए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
उधर, सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी गुरमीत सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंच गए थे और आसपास के लोगों से पूछताछ करके जांच शुरू कर दी। इस संबंध में डीएसपी देहाती एडी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सदर थाना प्रभारी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे गए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।