फाजिल्का में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
फाजिल्का में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 पिस्तौल 9 मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि इतनी मात्रा में हथियार मिलना किसी बड़े नेटवर्क का संकेत है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे गलत रास्तों पर न चलें।

संवाद सूत्र, फाजिल्का। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सी.आई.ए. स्टाफ फाजिल्का-2 को बड़ी सफलता मिली। दाना मंडी लाधूका के पास गश्त और चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को शक के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से झोले में छिपाए गए 5 पिस्तौल .30 बोर, 9 मैगजीन और एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस बरामद हुई।
पुलिस का कहना है कि इतनी संख्या में हथियार बरामद होना किसी संगठित नेटवर्क का संकेत है और जांच को गहराई से आगे बढ़ाया जाएगा। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि जिन युवकों को काबू किया है, उनके नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोरी निवासी गांव टाहली वाला बोदला और सुरिंदर सिंह निवासी ढाणी कहाना राम हैं।
सीआईए टीम को दाना मंडी लाधूका क्षेत्र में गश्त के दौरान ये दोनों संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे इधर-उधर खिसकने लगे, जिसके चलते संदेह गहराया और तुरंत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को झोले से 5 पिस्तौल और 9 मैगजीन बरामद हुईं। एसएसपी के अनुसार इतनी मात्रा में हथियार बरामद होना किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने का संकेत देता है।
फिलहाल थाना सदर फाजिल्का में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से आए और इन्हें किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
नौजवान रहें सतर्क: एसएसपी
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों की उम्र 20 से 21 साल के बीच है और वे मजदूरी का कार्य करते थे। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व अक्सर ऐसे मासूम और मजबूरी में जी रहे युवाओं का फायदा उठाते हैं और उन्हें गलत रास्ते पर धकेल देते हैं।
एसएसपी ने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे धंधों में न पड़ें क्योंकि यह केवल बर्बादी की ओर ले जाता है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने नौजवानों पर ध्यान दें और उन्हें गलत संगत से बचाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।