खरड में गरजे अबोहर-फाजिल्का के एनएचएम कर्मचारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सेवाएं दे रहे कर्मचारियों ने खरड़ में रोष रैली की।
संस, अबोहर : पिछले लंबे समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को पक्का न करने व उनकी अन्य मांगों को पूरा न करने के विरोध में प्रदेश भर के एनएचएम कर्मचारियों ने खरड़ में रोष रैली की। रैली में जिला फाजिल्का सहित अबोहर शहर के सरकारी अस्पताल के एनएचएम के अंतर्गत कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और डाक्टरों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि एनएचएम के कर्मचारियों ने कोरोना महामारी की आपदा के दौरान पक्के कर्मचारियों से बढ़कर दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दी इसके बावजूद उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा। रोष रैली के दौरान उन्होंनें नारेबाजी करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अनेक विभागों के कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है लेकिन लोगों के जान की सुरक्षा करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को अनदेखा किया जा रहा है जो कि उनके साथ अन्याय है। उन्होंने पंजाब की चन्नी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें पक्का न किया गया तो इस बार में राजनेताओं का कड़ा विरोध करेंगें और चुनावों में विरोध करेंगे। रोष रैली के दौरान अबोहर से पहुंचें सैकड़ों एनएचएम कर्मचारियों में जिला प्रोग्रोम अफसर राकेश कुमार, डा. मुकेश, डा. विशु, सीएचओ कुलदीप, राज कुमार, विपन कुमार, प्रवीण रानी एएनएम यूनियन प्रधान मौजूद थीं। इस रैली में अबोहर की आशा वर्करों ने शामिल होकर एनएचएम कर्मचारियों का समर्थन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।