विरासत महोत्सव में आज से सजेगी महफिल
कोरोना महामारी के चलते फाजिल्का में पिछले दो साल से कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हुआ जिसके चलते अब विरासत महोत्सव लोगों की उदासी दूर करेगा। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना महामारी के चलते फाजिल्का में पिछले दो साल से कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हुआ, जिसके चलते अब विरासत महोत्सव लोगों की उदासी दूर करेगा। दो साल से बंद पड़े विरासत महोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और वीरवार शाम से फाजिल्का के प्रताप बाग में विभिन्न आयोजन होंगे। इसके अलावा फाजिल्का के ऐतिहासिक घंटाघर चौक पर भी लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा।
ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डा. नवदीप असीजा ने बताया कि इस मेले के हर आयोजन में खुशियों का समावेश कुछ इस तरह से किया गया है कि लोग बीते दो साल के कोरोना संकट काल की सारी दुख तकलीफें भुलाकर अपनों के बीच खुशियां तलाश सकें। इसके लिए विशेष रूप से शहर के प्रमुख मनोचिकित्सक डा. परीक्षित शर्मा व डा. विवेक मुंजाल और योगा के जरिये स्ट्रेस फ्री रखने वाले योगा प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त किया जा रहा है। डा. परीक्षित व डा. मुंजाल के अनुसार कोरोना का दौर सबके लिए नया अनुभव लेकर आया, कोरोना का शिकार हुए लोगों से ज्यादा यह बीमारी लगने के डर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। सचिव डा. असीजा ने बताया कि विरासत मेले को सफल बनाने के लिए जीडब्ल्यूएफ की पूरी टीम जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि महफिल में 14 फरवरी की पहली नाइट को नया दौर नाम दिया गया है क्योंकि कोविड संकट की दुश्वारियों के बाद अब फिर से एक नया दौर शुरू हुआ है। खास बात यह रहेगी कि कौंसिल की तरफ से इस आयोजन को लेकर व शहरवासियों को सेहत की सौगात बांटने के लिए पार्क को नया रूप प्रदान किया गया है, जिसका शुभारंभ भी विरासत मेले के आगाज के साथ होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।