Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधारशिला प्ले-वे कान्वेंट स्कूल में साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Dec 2021 03:47 PM (IST)

    संस अबोहर आधारशिला प्ले-वे कान्वेंट स्कूल अबोहर में चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम करवाया।

    Hero Image
    आधारशिला प्ले-वे कान्वेंट स्कूल में साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया

    संस, अबोहर: आधारशिला प्ले-वे कान्वेंट स्कूल अबोहर में चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने शहादत को नमन करते हुए सुंदर व्याख्यान दिए। उन्होंने कार्यक्रम में शब्द गायन किए। बच्चों को चार साहिबजादों की वीडियो दिखा कर उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को चार साहिबजादों के जीवन पर एक स्टोरी भी सुनाई गई। प्रिसिपल राजीव गुप्ता ने बताया कि आज मातृभूमि, देश और धर्म के लिए अपनी शहादत देने वाले गुरु पुत्रों एवं गुरु माता के प्रति नमन करने, श्रद्धा एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस है। भारत की आन-बान और शान के लिए चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह और माता गुजरी ने अपना बलिदान दिया। धर्म की खातिर खुशी-खुशी शहादत और जंग में दुश्मनों को धूल चटाने वाले गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो नहीं जानता होगा। जहां गुरुजी के दो बड़े साहिबजादे जंग में लड़ते हुए शहीद हो गए वहीं दो छोटे साहिबजादों को जिदा दीवार में चिनवा दिया गया। ये नन्हीं जाने अपने पीछे आज एक मिसाल छोड़ गई हैं। हमें हमेशा उनकी शहादत को याद रखना चाहिए। इस सप्ताह सिख धर्म के लोग चारों साहिबजादों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए नीचे सोते हैं। बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा धर्म से ऊपर उठकर हक सच की लड़ाई लड़नी चाहिए और हमेशा सच का साथ देना चाहिए ताकि हम एक अच्छे समाज की सिरजना कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें