नार्थ जोन साफ्टबाल चैंपियनशिप में मल्लिका अव्वल
गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू की खिलाड़ी मल्लिका ने नार्थ जोन सीनियर साफटबाल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

संवाद सूत्र, फाजिल्का : गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू की खिलाड़ी मल्लिका ने नार्थ जोन सीनियर साफटबाल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश के परमाण में आयोजित चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय लौटने पर खिलाड़ी मल्लिका का प्रिसिपल अभिलेख शर्मा की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया।
स्कूल के कोच मोहित कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के परमाण में सीनियर साफटबाल चैंपियनशिप में नार्थ जोन के अंतर्गत क्षेत्रों के स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप के दौरान स्कूल की खिलाड़ी मल्लिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल कर इलाके, विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस मौके प्रिसिपल अभिलेख शर्मा ने कहा कि मल्लिका खेलों में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी हमेशा होशियार रही है और अब उसने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इस मौके मैनेजिग डायरैक्टर जगजीत सिंह बराड़ ने कहा कि गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू के विद्यार्थियों ने नए सत्र की शुरुआत होते ही कामयाबी के झंडे गाढ़ने शुरू कर दिए हैं। इस मौके मैनेजिग कमेटी सदस्य लखविद्र कौर बराड़ व मैनेजिग कमेटी सदस्य एडवोकेट मनिन्द्र सिंह ने छात्रा को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।