Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभातफेरी निकाल दिया शोभायात्रा का निमंत्रण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 09:55 PM (IST)

    श्रीराम संकीर्तन सभा मंदिर फाजिल्का में चल रहे नवरात्र महोत्सव के तहत छठे दिन मां कात्यायणी की पूजा की गई जबकि इस उपलक्ष्य में सुबह पांच बजे कैलाश नगर में प्रभातफेरी निकाली गई व दुर्गाष्टमी व रामनवमी पर होने वाले आयोजन को लेकर निमंत्रण दिया गया।

    Hero Image
    प्रभातफेरी निकाल दिया शोभायात्रा का निमंत्रण

    संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्रीराम संकीर्तन सभा मंदिर फाजिल्का में चल रहे नवरात्र महोत्सव के तहत छठे दिन मां कात्यायणी की पूजा की गई, जबकि इस उपलक्ष्य में सुबह पांच बजे कैलाश नगर में प्रभातफेरी निकाली गई व दुर्गाष्टमी व रामनवमी पर होने वाले आयोजन को लेकर निमंत्रण दिया गया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर कमेटी के अध्यक्ष केवल कृष्ण कामरा व संरक्षक रमेश सेठी ने बताया कि सुबह नौ सै 12 बजे तक श्री सुंदरकांड महिला समिति की सदस्य आशा सेठी, आशा कामरा, रजनी मोंगा, शालू अरोड़ा, शिल्पा नारंग, सुनिता गुंबर, सुष्मा पुजानी व सुनीता उबवेजा के नेतृत्व में श्री नव पारायण के पाठ पढ़े गए। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को सुबह पांच बजे गांधी नगर में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। जिसके उपरांत मंदिर में अष्टमी पर कंजक पूजन किया जाएगा, जबकि इसी दिन सायं तीन बजे मंदिर से विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसकी अगुवाई फाजिल्का के विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना व युवा उद्यमी एवं पीएचडी चैंबर आफ कामर्स के चेयरमैन कर्ण गिल्होत्रा करेंगे। 10 अप्रैल को सुबह नौ से साढ़े 11 बजे तक भजन संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जबकि दोपहर 12 बजे श्री राम जन्मोत्सव होगा।

    खुईखेड़ा में चलाया सफाई अभियान संवाद सूत्र, खुईखेड़ा (फाजिल्का) : सीनियर मेडिकल अफसर डा. रोहित गोयल की अगुवाई में सीएचसी खुईखेड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्पेशल सफाई अभियान चलाया गया। डा. चरणपाल ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़े का सही मायने में यही उद्देश्य है कि हमें अपने आसपास साफ सफाई का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

    उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को कहा कि वह प्रतिदिन अपने आसपास साफ सफाई का खुद ध्यान रखे। ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहली से 15 अप्रैल तक स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत पहले चरण में विभाग की इमारतों में साफ सफाई की जा रही है। इसी के तहत अस्पताल स्टाफ मनजीत राम, साहिब राम, कारण कुमार, ओम प्रकाश सहित अन्य सदस्य द्वारा सीएचसी परिसर में सफाई की गई। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक ब्लाक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों सफाई अभियान चलाया जाएगा।