Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में भारतीय सेना ने गिराए 4 ड्रोन, पाकिस्तानी हमले में कोई नुकसान नहीं; शहर में रातभर ब्लैक आउट

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:40 PM (IST)

    फाजिल्का में शुक्रवार रात पाकिस्तान सीमा पर संदिग्ध ड्रोन हमला विफल कर दिया गया। एंटी ड्रोन सिस्टम से 3-4 ड्रोन मार गिराए गए। एसएसपी वरिंदर बराड़ के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने आपराधिक गतिविधि रोकने के लिए कार्रवाई की। जिले में किसी नुकसान की खबर नहीं है। सुरक्षा कारणों से ब्लैक आउट शनिवार सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

    Hero Image
    फाजिल्का में हुआ धमाका, पूरे शहर में ब्लैक आउट।

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। शुक्रवार रात ठीक 9 बजे ब्लैक आउट होने के 4 मिनट बाद आसमान में तेज लाइट के साथ एक के बाद एक लगातार तेज आवाजें सुनाई दीं। आवाज इतनी तीव्र थी कि कई गांवों में इसकी गूंज स्पष्ट रूप से महसूस की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, यह आवाज पाकिस्तान की सीमा से आए संदिग्ध ड्रोन को निशाना बनाए जाने के दौरान हुई। फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर बराड़ ने जानकारी दी कि एंटी ड्रोन सिस्टम की सहायता से 3 से 4 ड्रोन को हवा में ही मार गिराया गया।

    ड्रोन गिराने की यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सीमा के निकट की गई, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके। गनीमत रही कि जिले में कहीं भी किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

    सुबह पांच बजे तक ब्लैक आउट

    एसएसपी के अनुसार, पूरी कार्रवाई सतर्कता और दक्षता के साथ अंजाम दी गई, जिससे संभावित खतरे को समय रहते टाल दिया गया। उधर सुरक्षा कारणों के चलते वीरवार रात 9 बजे से शुरू ब्लैक आउट को शनिवार सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है।

    उधर डीसी व एसएसपी द्वारा जिला वासियों को बार-बार सोशल मीडिया पर अपील की जा रही है कि लोग घबराए नहीं और ब्लैक आउट का पूर्ण तौर पर पालन किया जाए। खासतौर पर सरहदी गांवों के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner