Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather News: फाजिल्का में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    Punjab Weather News पंजाब के फाजिल्का में जुलाई और अगस्त महीने में सिर्फ सात बार ही बारिश हुई। बहुत दिनों से लोग बारिश होने की कामना कर रहे थे। फाज्लिका में मंगलवार सुबह लगातार आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 03 Sep 2024 08:53 AM (IST)
    Hero Image
    फाजिल्का में बारिश होने से मौसम हुआ सुहाना (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार फाजिल्का में बीती रात से ही आसमान में बादल छा रहे। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे बरसात की शुरुआत हुई। आधे घंटे तक लगातार बारिश हुई। बरसात के चलते स्कूली बच्चों में अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद बढ़ी उमस से लोगों को काफी राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में इस बार कम हुई बारिश

    फाजिल्का जिले में इस बार जुलाई और अगस्त महीने में कुल सात बार ही बारिश हुई, जिनमें से पांच बार बूंदाबांदी हुई, जबकि दो बार ही अच्छी बारिश हुई। जिसके चलते जहां जिले में लगाए गए 10 लाख के करीब नए पौधे प्रभावित हो रहे थे, वही फैसलें भी लगातार पानी मांग रही थी। जिसके चलते बारिश की कामना की जा रही थी।

    हालांकि अगस्त के अंतिम सप्ताह मौसम बदला और दो दिन पहले अच्छी बारिश भी हुई, लेकिन उक्त बारिश के बाद उमस काफी बढ़ गई थी। जिस कारण बाजार लगभग सुने नजर आ रहे थे।

    यह भी पढ़ें- UP Weather News: यूपी में आज बरसेंगे बादल या उमस करेगी परेशान, पढ़ें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट

    मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    इसी बीच मौसम विभाग ने 3 सितंबर से 5 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया, जिसके तहत सोमवार देर रात्रि मौसम अचानक बदल गया और सुबह तेज हवाएं चली। जिसके बाद अब बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन बारिश के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें- Cloud Burst in Jammu Kashmir: बनिहाल में फटा बादल, अचानक आए बाढ़ की चपेट में एक की मौत; बचाव में जुटा प्रशासन