Fazilka News: 11 लाख 51 हजार रुपये की ठगी कर विदेश भागा आरोपी, केस दर्ज
थाना वैरोकें पुलिस ने 11 लाख 51 हजार रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो विदेश भाग गया है। शिकायतकर्ता लवप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि जसदीश सिंह ने काम में मदद के बहाने उनसे यह रकम ली और फरार हो गया। डीएसपी की जांच के बाद एसएसपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की स्वीकृति दी।

संवाद सूत्र, जलालाबाद। थाना वैरोकें पुलिस ने एक बड़े ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए 11 लाख 51 हजार रुपये लेकर विदेश भागे आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता के साथ विश्वासघात कर युवक ने रकम हड़पी और मौके से फरार हो गया।
जांच अधिकारी मुख्तियार सिंह ने बताया कि पीड़ित लवप्रीत सिंह निवासी गांव रोड़वाला उर्फ तारेवाला ने थाने में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि जसदीश सिंह निवासी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी समालसर (जिला मोगा) ने कामकाज में मदद का भरोसा दिलाकर 11 लाख 51 हजार रुपये की भारी-भरकम रकम उससे ले ली।
रकम लेने के बाद वह अचानक गायब हो गया और विदेश भाग निकला। शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ताल उप कप्तान पुलिस (डीएसपी) फाजिल्का को सौंपी गई। डीएसपी स्तर पर जांच पूरी होने के उपरांत फाइल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) फाजिल्का के पास भेजा गया। एसएसपी की स्वीकृति मिलने पर थाना वैरोकें पुलिस ने आरोपी जसदीश सिंह के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।