Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में पुरानी रंजिश में मारपीट, घर में घुसकर ईंट और पत्थरों से तोड़ा सामान; 5 पर केस दर्ज

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:36 PM (IST)

    जलालाबाद के गांव सुखेरा बोदला में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की गई। थाना सदर पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर आकर ईंट व पत्थरों से तोड़ा सामान, 5 पर केस दर्ज। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, जलालाबाद। जिले के गांव सुखेरा बोदला में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति घर में दाखिल होकर ईंट पत्थरों से समान तोड़ने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिस संबंध में थाना सदर पुलिस ने पांच व्यक्तियों पर पर्चा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि उनको कृष्णा बाई निवासी सुखेरा बोदला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 29 अप्रैल 2025 को शाम करीब 4:30 बजे उसका बेटा शैबल सिंह गांव के ही रहने वाले गुरचरण सिंह के साथ कुछ कहासुनी करता हुआ घर आया और वह अपने बेटे के साथ घर के अंदर चला गया।

    कुछ समय बाद गुरचरण सिंह, गुरमीत सिंह, बिंदर कौर, सुखविंदर सिंह और जीतो बाई निवासी गांव सुखेरा बोदला उनके घर आए और ईंट-पत्थर फेंक कर घर के सामान की तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

    यह रंजिश पहले भी चल रही थी और मान्य अदालत में मामला विचाराधीन है। इस झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के रिश्तेदारों के नाम बढ़ा-चढ़ाकर बयान में लिखवाए। पुलिस ने शिकायत पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पर्चा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।