Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक घंटे की बारिश से फाजिल्का जलमग्न, बॉर्डर से सटे गांवों में मुसीबत; चारपाइयों पर रखा सामान भीगने लगा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:13 PM (IST)

    फाजिल्का में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। लगातार बारिश से शहर के अंडरब्रिज में पानी भरने से उसे बंद कर दिया गया। सरहदी गांवों में सतलुज का पानी घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं घरों में पानी भरने से सामान भीग रहा है और मकान गिरने का डर बना हुआ है।

    Hero Image
    एक घंटे की बारिश से फाजिल्का जलमग्न। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। शनिवार को दोपहर में हुई एक घंटे की मूसलधार बारिश ने फाजिल्का शहर को पूरी तरह पानी-पानी कर दिया। सुबह से रुक-रुककर हो रही बरसात दोपहर बाद अचानक तेज हो गई और देखते ही देखते शहर की हर गली-नुक्कड़ पर पानी भर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग पहले ही दो दिन के लिए अलर्ट जारी कर चुका था, मगर पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शहर के काफी एरिया को जोड़ने वाले अंडरब्रिज में पानी भरने से उसे भी बंद कर दिया गया है। वहीं, सरहद पर बसे गांवों में पहले से सतलुज की मार झेल रहे लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं।

    बारिश का सबसे बड़ा असर सरहदी सर्दी गांव के ग्रामीणों पर पड़ा है, जहां पिछले 15 दिनों से घरों में पानी भरा हुआ है। गांव दोना नानका के गुरमेल सिंह ने बताया कि सतलुज का पानी घरों तक घुस आया है, जिससे सारा सामान चारपाइयों पर रखा गया है।

    चार दिन से लगातार हो रही बारिश ने हालात और खराब कर दिए। अब तो चारपाइयों की ऊंचाई भी बेअसर हो गई है, सामान भीग रहा है और छतें भी पानी के भार से कमजोर पड़ने लगी हैं। हर दिन डर है कि कहीं मकान गिर न जाए।