Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fazilka News: सतलुज के जलस्तर में कमी, लोगों को राहत नहीं; कावावाली पुल के पास बना बांध कमजोर

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:49 AM (IST)

    फाजिल्का के सरहदी गांवों में सतलुज के जलस्तर में कमी के बावजूद हालात गंभीर बने हुए हैं। कावावाली पुल के पास बांध कमजोर होने से प्रशासन ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करवाया। ग्रामीणों के अनुसार गांवों में पानी का स्तर कम नहीं हुआ है जिससे उनकी मुश्किलें बरकरार हैं और वे सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं।

    Hero Image
    लगाकर बांध को मजबूत करने का काम करते मजदूर

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। सतलुज के जलस्तर में पिछले दिनों की तुलना में आधा फीट तक कमी आई है, लेकिन सरहदी गांवों में अभी भी राहत नहीं मिल पाई है। पानी के दबाव के चलते कई इलाकों में हालात गंभीर हैं। खासकर कावावाली पुल के पास बना बांध लगातार कमजोर हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रात करीब 2:30 बजे पुल के नजदीक बांध का एक हिस्सा मिट्टी खिसकने से प्रभावित हो गया। जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मजदूरों की टीम लगाकर बांध को मजबूत करने का कार्य शुरू करवा दिया। रातभर से जारी यह कार्य सुबह तक भी चलता रहा।

    अधिकारियों ने बताया कि किसी भी बड़े खतरे को टालने के लिए बांध को लगातार पक्का किया जा रहा है।गांवों में पानी का स्तर कम न होने से लोग अब भी परेशान हैं। अभी तक सरहदी गांवों से पानी एक इंच भी कम नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल बनी हुई है।

    हालांकि, सिंचाई विभाग और प्रशासन के लगातार प्रयासों से पानी की निकासी का काम जारी है और आने वाले दिनों में हालात बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे बाढ़ के पानी से घिरे हैं और अभी भी सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हैं।

    दूसरी ओर, प्रशासन का दावा है कि पानी का दबाव घटने के बाद अगले कुछ दिनों में गांवों में राहत की स्थिति बन सकती है। फिलहाल अधिकारी बांध को मजबूत करने और पानी की निकासी को प्राथमिकता दे रहे हैं। बता दे कि यदि समय रहते कदम न उठाए जाते, तो तेज़ बहाव के कारण पानी फाजिल्का शहर की ओर तेजी से बढ़ सकता था।

    comedy show banner
    comedy show banner