Fazilka News: सतलुज के जलस्तर में कमी, लोगों को राहत नहीं; कावावाली पुल के पास बना बांध कमजोर
फाजिल्का के सरहदी गांवों में सतलुज के जलस्तर में कमी के बावजूद हालात गंभीर बने हुए हैं। कावावाली पुल के पास बांध कमजोर होने से प्रशासन ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करवाया। ग्रामीणों के अनुसार गांवों में पानी का स्तर कम नहीं हुआ है जिससे उनकी मुश्किलें बरकरार हैं और वे सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं।

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। सतलुज के जलस्तर में पिछले दिनों की तुलना में आधा फीट तक कमी आई है, लेकिन सरहदी गांवों में अभी भी राहत नहीं मिल पाई है। पानी के दबाव के चलते कई इलाकों में हालात गंभीर हैं। खासकर कावावाली पुल के पास बना बांध लगातार कमजोर हो रहा है।
बीती रात करीब 2:30 बजे पुल के नजदीक बांध का एक हिस्सा मिट्टी खिसकने से प्रभावित हो गया। जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मजदूरों की टीम लगाकर बांध को मजबूत करने का कार्य शुरू करवा दिया। रातभर से जारी यह कार्य सुबह तक भी चलता रहा।
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी बड़े खतरे को टालने के लिए बांध को लगातार पक्का किया जा रहा है।गांवों में पानी का स्तर कम न होने से लोग अब भी परेशान हैं। अभी तक सरहदी गांवों से पानी एक इंच भी कम नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल बनी हुई है।
हालांकि, सिंचाई विभाग और प्रशासन के लगातार प्रयासों से पानी की निकासी का काम जारी है और आने वाले दिनों में हालात बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे बाढ़ के पानी से घिरे हैं और अभी भी सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हैं।
दूसरी ओर, प्रशासन का दावा है कि पानी का दबाव घटने के बाद अगले कुछ दिनों में गांवों में राहत की स्थिति बन सकती है। फिलहाल अधिकारी बांध को मजबूत करने और पानी की निकासी को प्राथमिकता दे रहे हैं। बता दे कि यदि समय रहते कदम न उठाए जाते, तो तेज़ बहाव के कारण पानी फाजिल्का शहर की ओर तेजी से बढ़ सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।