Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: सतलुज नदी में फिर बढ़ा जलस्तर, सड़कें बनने लगीं तालाब; अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:06 AM (IST)

    फाजिल्का जिले में सतलुज दरिया का जलस्तर बढ़ने से सीमावर्ती गांवों में हालात फिर बिगड़ने लगे हैं। पानी घटने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी लेकिन अब दोबारा पानी बढ़ने लगा है जिससे गांव तेजा रुहेला गट्टी नंबर 3 दोना नानका और झंगड़ भैनी में पानी घरों तक पहुंच गया है।

    Hero Image
    Punjab Weather: सतलुज नदी में फिर बढ़ा जलस्तर (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। सतलुज दरिया का जलस्तर बढ़ने से फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांवों में हालात एक बार फिर बिगड़ने लगे हैं।

    सतलुज में पिछले दिनों पानी घटने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी और लोग अपने घरों में लौटे थे, लेकिन अब दोबारा पानी बढ़ने लगा है।

    पिछले दिनों की तुलना में दरिया में करीब 25 हजार क्यूसेक पानी और बढ़ गया है। गांवों की जिन सड़कों और गलियों से पानी उतर चुका था, वहां फिर से पानी बहने लगा है।

    गांव तेजा रुहेला, गट्टी नंबर 3, दोना नानका और झंगड़ भैनी में पानी घरों तक पहुंच गया है। रविवार तक जहां पानी की आमद एक लाख क्यूसेक से भी कम थी, वहीं सोमवार और मंगलवार को इसमें अचानक इज़ाफा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग हो रहे परेशान

    गांव तेजा रुहेला के निवासी मलकीत सिंह ने बताया कि 15 दिन बाद घर लौटे तो दो दिन तक गाद बाहर निकालते रहे और खुले आसमान के नीचे सोते रहे, लेकिन जब घर में चैन की नींद लेने का वक्त आया तो फिर से पानी ने नींद उड़ा दी।

    महिला शीला रानी ने कहा कि पहले फसल चौपट हुई, अब घरों की नींव कमजोर पड़ रही है। दीवारों में दरारें आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो उन्हें एक बार फिर घर छोड़कर बाहर रहना पड़ेगा। वहीं, सतलुज दरिया के किनारे बसे गांव निहाला किल्चा व कालूवाला में खेतों में 4-4 फीट रेत जमा है।

    लुधियाना में तापमान 37 डिग्री पहुंचा, आज कई जिलों में वर्षा की संभावना

    विदाई से पहले मानसून की रफ्तार मंद पड़ने लग गई है। मंगलवार को ज्यादातर जिलों में मौसम गर्म रहा और लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी।

    रूपनगर, पठानकोट व चंडीगढ़ में ही हल्की वर्षा हुई। दूसरी तरफ जिन जिलों में वर्षा नहीं हुई, वहां दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।

    सबसे अधिक तापमान लुधियाना और मानसा में रहा और यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था।

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को भी पंजाब के कुछ जिलों में वर्षा की संभावना है, जबकि अधिकांश जिलों में मौसम के साफ रहने का आसार हैं।