Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fazilka News: सतलुज क्रिक पर बने बांध से खिसकी मिट्टी, कई गांवों पर बाढ़ का खतरा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:27 AM (IST)

    फाजिल्का में सतलुज क्रिक का जलस्तर लगातार बढ़ने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। कावावाली पुल के पास बांध में मिट्टी का कटाव होने की सूचना मिलते ही विभागीय टीमों ने तुरंत कार्रवाई की। रात भर रेत और मिट्टी की बोरियां डालकर बांध को मजबूत किया गया। अधिकारी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं।

    Hero Image
    मिट्टी से भरी बोरियों को डालकर बांध को मजबूत करते लोग

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। सतलुज क्रिक का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा और पानी की तेज रफ्तार ने हालात को गंभीर बना दिया है। कावावाली पुल के निकट बांध के एक हिस्से में मिट्टी कटने की सूचना मिलते ही विभागीय टीमें सोमवार देर शाम मौके पर पहुंच गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रातभर कर्मचारियों और मशीनरी की मदद से रेत और मिट्टी से भरी बोरियों को डालकर बांध को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया। सुबह तक यह अभियान लगातार जारी रहा।

    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हालात पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। जहां-जहां पानी का दबाव ज्यादा है, वहां बांध को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त संसाधन तैनात किए गए हैं।

    ग्रामीण भी प्रशासन के इस प्रयास में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं और रातभर बोरियां भरने का काम संभाला। अधिकारियों का कहना है कि कटाव को समय रहते रोकना जरूरी था, क्योंकि इसमें देरी होती तो कई गांवों पर खतरा और बढ़ सकता था।

    इस समय सतलुज से लगभग 2 लाख 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जलस्तर में अब तक कोई कमी नहीं आई। करीब 25 गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं, खेतों और रास्तों पर पानी का बहाव बना हुआ है।

    comedy show banner