पाकिस्तानी तस्करों ने पाइप के जरिये भेजी हथियारों की दूसरी खेप, पंजाब पुलिस और BSF ने साजिश की नाकाम
फाजिल्का में बाढ़ की आड़ में पाकिस्तान ने हथियारों की दूसरी बड़ी खेप भेजी जिसे बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया। दो तस्कर सोना सिंह और गुरचरण सिंह 16 पिस्तौल 38 मैगजीन और 1847 कारतूस के साथ पकड़े गए। फाजिल्का जिले में पिछले 26 दिन से सीमावर्ती गांव बाढ़ की चपेट में हैं जिसका फायदा उठाकर तस्कर लगातार हथियार भेजने का प्रयास कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा। बाढ़ की आड़ में वीरवार को सीमा पार से 18 घंटों में ही हथियारों की दूसरी बड़ी खेप भेजी। तीन फीट तक पानी में डूबी कंटीली तार तक पाक तस्कर तैरकर पहुंचे और पाइप के जरिये हथियारों की खेप भारतीय सीमा में गिरा गए।
हालांकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के जवानों ने इस साजिश को भी नाकाम कर दिया और हथियारों खेप के सप्लाई होने से पहले ही दो तस्करों सोना सिंह व उसके साथी गुरचरण सिंह को दबोचा लिया। इनसे 16 पिस्तौल, 38 मैगजीन और 1847 कारतूस बरामद किए गए।
फाजिल्का जिले में पिछले 26 दिन से सीमावर्ती गांव में बाढ़ की चपेट में हैं। सीमा पर कई जगह फेंसिंग भी पानी में डूबी हुई है। इसका फायदा उठाकर पाकिस्तान में बैठे तस्कर लगातार हथियार भेजने का प्रयास कर रहे हैं।
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां की तस्करों के नेटवर्क पर पैनी नजर हैं। वीरवार सुबह बरामद 27 पिस्तौल .30 बोर भी आधुनिक थीं, जबकि 18 घंटे बाद रात को बरामद की गई 16 पिस्तौल इटली, यूएसए, चीन निर्मित हैं। सभी हथियार अत्याधुनिक और महंगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।
एसएसपी ने बताया कि महात्म नगर के जीजी-2 बेस के पास फेंसिंग तीन से चार फीट पानी में डूबी हुई थी। इसी का फायदा उठा पाकिस्तानी तस्करों ने पानी में तैरकर फेंसिंग तक हथियार पहुंचाए। इसके बाद भारतीय सीमा में सोना सिंह अपने साथी गुरचरण सिंह वासी गांव झोक डिपुलाना के साथ इसे लेने पहुंचा।
हथियार लेकर जब दोनों मोटरसाइकिल पर आ रहे थे तो रास्ते में फाजिल्का पुलिस की टीम ने उन्हें दबोच लिया। जांच में पता चला कि सोना सिंह का गांव फेंसिंग से आधा से एक किलोमीटर दूर था। उसे इस क्षेत्र और बाढ़ की स्थिति की पूरी जानकारी थी, इसलिए उसे इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।