Fazilka News: पुरुष व महिला के वायरल आडियो पर मचा बवाल, स्कूल प्रिंसिपल पर भी लग रहे आरोप
कुछ दिनों पहले एक पुरुष व महिला के बीच एतराज योग्य ऑडियो सोशल मीडिया ग्रुप में तेजी से वायरल हो रही थी जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। इस ऑडियो का संबंध सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल से होने के आरोप भी लगे हैं जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने उक्त सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को मुअत्तल कर दिया है।
संवाद सूत्र, फाजिल्का। कुछ दिनों से एक पुरुष व महिला के बीच एतराज योग्य ऑडियो सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रही है, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। इस ऑडियो का संबंध सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल से होने के आरोप भी लगे हैं, जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने उक्त सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को मुअत्तल कर दिया है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र नंबर 4/2/2023 - 6सि 4/124 के अनुसार सोशल मीडिया पर एक एतराज योग्य शब्दावली वाली ऑडियो क्लिप वायरल होने के कारण और विभाग का एक्स खराब होने के कारण पंजाब सिविल सेवाओं के अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार को सरकारी सेवाओं से मुअत्तल किया जाता है। मुअत्तली के दौरान उनका हेड क्वार्टर कार्यालय डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन सेकेंडरी पंजाब नियुक्त किया जाता है।
31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले हैं प्रिंसिपल
उधर प्रिंसिपल का कहना है कि वह 31 अक्टूबर को रिटायर होने होने वाले हैं। जिसके चलते उन्हें बिना वजह परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो ऑडियो वायरल हो रही है, उसमें आवाज को डब किया गया है और आवाज उनकी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच की मांग करते हैं और इस जांच में पूरी तरह से शामिल होंगे। उनकी परेशान करने संबंधी एक शिकायत उन्होंने एसएसपी फाजिल्का व थाना सिटी को भी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।