Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे अंतिम संस्कार में केवल परिवार के लोग शामिल हों' आखिर शीशपाल ने सुसाइड में ऐसा क्यों लिखा, क्या थी वजह?

    अबोहर के गांव पंजकोसी में 25 वर्षीय युवक शीशपाल ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने जेंडर और लाइफस्टाइल को लेकर लोगों द्वारा कसे जाने वाले तंज से परेशान होने की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By RAJ KUMAR NARULA Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    फाजिल्का में युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, अबोहर। गांव पंजकोसी निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने बुधवार देर शाम जहरीला पदार्थ पीकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की पहचान शीशपाल पुत्र रामजी लाल निवासी पंजकोसी के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी पर गए हुए थे। शीशपाल ने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और बेसुध होकर घर के बाहर गिर गया। जब तक लोगों को पता चला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    पुलिस को मौके से पंजाबी भाषा में लिखा दो पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमे शीशपाल ने लिखा कि लोग उसके जेंडर और लाइफ स्टाइल को लेकर तंज कसते थे। उसने स्पष्ट किया कि उसने कोई गलत काम नहीं किया, फिर भी लोगों ने उस पर आरोप लगाए। उसने यह भी लिखा कि उसके अंतिम संस्कार में केवल परिवार के लोग ही शामिल हों।

    थाना खुईयां सरवर पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है। थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। गांव की महिला सरपंच के पति संजीव पूनियां के अनुसार, शीशपाल पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।