Punjab Flood: फाजिल्का के बॉर्डर इलाकों में बाढ़ का कहर, 72 घंटे में 1500 लोगों को किया रेस्क्यू
फाजिल्का जिले के सरहदी इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सतलुज नदी में उफान और लगातार बारिश से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं और अब तक 1500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हुसैनीवाला हेडवर्क्स से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है जिससे निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ रहा है।

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। जिले के सरहदी इलाकों में हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। सतलुज के उफान और लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्थिति ऐसी है कि हालात जस के तस कहे जा सकते हैं।
राहत के लिए भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। पिछले 72 घंटों में अब तक 1500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों तक पहुंचाया गया है, लेकिन इसके बावजूद कई गांवों में बाढ़ का संकट गहराया हुआ है।
हुसैनीवाला हेडवर्क्स से इस समय करीब 2 लाख 62 हजार क्यूसेक पानी डाउनस्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। इसके चलते निचले इलाकों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
उधर, तीन दिनों से लगातार जारी बरसात से हालात और बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है। नावों के जरिए गांवों तक भोजन और जरूरी सामग्री पहुंचाई जा रही है।
प्रशासनिक टीमों का कहना है कि पानी से घिरे गांवों में कोई भी परिवार भूखा न रहे, इसके लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही मेडिकल टीमों को भी राहत केंद्रों में तैनात किया गया है। इधर, विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़कें जगह-जगह से टूट चुकी हैं।
कई इलाकों तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। जिन सड़कों पर अब तक पानी नहीं भरा था, वहां भी पानी भरना शुरू हो गया है। गांव तेजा रुहेला के किसान फौजा सिंह ने कहा कि उनके फसल तो पानी से बर्बाद हो हो चुकी थी, लेकिन अभी तक उनके घर और सड़क सुरक्षित थे और पानी नहीं था, लेकिन अब उनके घर के आसपास और सड़क पर भी पानी भर गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।