Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतलुज के बढ़ते जलस्तर पर फाजिल्का प्रशासन सतर्क, डिप्टी कमिश्नर ने किया दौरा; ग्रामीणों ने रखी ये मांगे

    फाजिल्का में सतलुज दरिया के बढ़ते जलस्तर के बीच डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने सरहदी गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर हालात का जायज़ा लिया और खेतों में फैले पानी की जानकारी ली। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि रिहायशी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। ग्रामीणों की मांगों पर उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:35 PM (IST)
    Hero Image
    सतलुज के बढ़ते जलस्तर का डिप्टी कमिश्ननर ने लिया जायजा

     जागरण संवाददाता, फाजिल्का। सतलुज दरिया के बढ़ते जलस्तर के बीच सोमवार को डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने सरहदी गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के हालात का जायज़ा लिया और ढाणियों में फैले पानी को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन की लगातार हालात पर नजर

    डिप्टी कमिश्नर संधू ने बताया कि फिलहाल रिहायशी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन सतलुज के साथ लगती ढाणियों और खेतों में पानी ज़रूर फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है और जहां भी ज़रूरत होगी, तुरंत राहत व सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएंगे।

    ग्रामीणों ने रखी मांगे

    ग्रामीणों ने मौके पर अपनी मांगें भी रखीं जिनमें खेतों तक पहुंचने के लिए अस्थायी रास्ते बनाना, पशुओं के चारे और पीने के पानी की व्यवस्था करना प्रमुख रहा।

    इस पर डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा और ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव में निगरानी टीम तैनात कर दी गई है और लगातार दरिया के जलस्तर पर नज़र रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।