पांच घरों में मिला डेंगू का लारवा
जिले में डेंगू की रोकथाम के 8िए सेहत विभाग द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत घर-घर जाकर लारवे की जांच की जा रही है। वीरवार को शहर में जांच के दौरान पांच घरों में डेंगू का लारवा मिला जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में डेंगू की रोकथाम के 8िए सेहत विभाग द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत घर-घर जाकर लारवे की जांच की जा रही है। वीरवार को शहर में जांच के दौरान पांच घरों में डेंगू का लारवा मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
फाजिल्का जिले में अब तक डेंगू के छह मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच अबोहर व एक मामला फाजिल्का का है। इनमें से पांच लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन फाजिल्का डा. रजिदर कुमार बैंस ने बताया कि विभाग द्वारा नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत जिले में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए अर्बन और ग्रामीण क्षेत्र में फीवर सर्वे, एंटीलारवा व जागरूकता गतिविधियां जारी हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्र निवासियों से अपील की कि अपने घरों, दुकानों, सरकारी दफ्तरों में मौजूद कूलर, गमले, टंकियों में से हर शुक्रवार और रविवार को पानी निकाल कर सूखा दिया जाए। मच्छर के काटने से बचाव किया जाए, पूरी बाजू और शरीर को ढकने वाले कपड़े डाले जाएं। कोई भी बुखार होने पर सिविल अस्पताल फाजिल्का और अबोहर के कमरा नंबर 21 में जा कर डेंगू बुखार का अलाइजा टेस्ट बिल्कुल फ्री करवा सकते हैं। इस मौके जिला महामारी अफसर डा. सक्षम कंबोज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्बन फाजिल्का अधीन आज स्वास्थ्य कर्मचारी की टीम ने बादल कालोनी के घरों में कूलर, गमले, टंकियों और खड़े पानी के स्त्रोतों को चेक किया गया और लारवा मिलने पर नष्ट किया गया। इस टीम में मनजोत सिंह इंसेक्ट कलेक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी सुखजिदर सिंह व ब्रीडिग चेकर उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।