कोबरा तारों पर रोक लगाने की मांग
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा फाजिल्का के अध्यक्ष और श्री हनुमान गो सेवा समिति गांव झ़ुमियांवाली के संस्थापक नंद किशोर भोभरिया ने कोबरा तारों पर रोक लगाने की मांग की है।

संस, अबोहर : अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा फाजिल्का के अध्यक्ष और श्री हनुमान गो सेवा समिति गांव झ़ुमियांवाली के संस्थापक नंद किशोर भोभरिया ने कोबरा तारों पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कई लोग व जानवर इन तारों की चपेट में आ चुके हैं। अधिकारी आदेश तो देते हैं लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इनका सबसे बड़ा नुक्सान यह होता है कि जो भी इनकी चपेट में आता है उसका बचना मुश्किल होता है। कोबरा तारों के कारण आवारा पशु खेतों में नहीं घुस पाते। वह खाने की तलाश में सड़कों पर इधर उधर मंडराते रहते हैं, जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा इलाके में होता रहता है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि कोबरा तारों की समस्या को सरकार जल्द से जल्द हल करें। बेसहारा पशुओं की समस्या के लिए प्रशासन अधिकारियों, गोशालाओं की मैनेजमेंट कमेटी व किसानों को एक मंच पर आकर कोई हल निकालना होगा। गौर हो कि दो दिन पहले कोबरा तारों की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गए थे जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल से रेफर कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।