Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोबरा तारों पर रोक लगाने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 03:37 PM (IST)

    अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा फाजिल्का के अध्यक्ष और श्री हनुमान गो सेवा समिति गांव झ़ुमियांवाली के संस्थापक नंद किशोर भोभरिया ने कोबरा तारों पर रोक लगाने की मांग की है।

    Hero Image
    कोबरा तारों पर रोक लगाने की मांग

    संस, अबोहर : अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा फाजिल्का के अध्यक्ष और श्री हनुमान गो सेवा समिति गांव झ़ुमियांवाली के संस्थापक नंद किशोर भोभरिया ने कोबरा तारों पर रोक लगाने की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि कई लोग व जानवर इन तारों की चपेट में आ चुके हैं। अधिकारी आदेश तो देते हैं लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इनका सबसे बड़ा नुक्सान यह होता है कि जो भी इनकी चपेट में आता है उसका बचना मुश्किल होता है। कोबरा तारों के कारण आवारा पशु खेतों में नहीं घुस पाते। वह खाने की तलाश में सड़कों पर इधर उधर मंडराते रहते हैं, जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा इलाके में होता रहता है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि कोबरा तारों की समस्या को सरकार जल्द से जल्द हल करें। बेसहारा पशुओं की समस्या के लिए प्रशासन अधिकारियों, गोशालाओं की मैनेजमेंट कमेटी व किसानों को एक मंच पर आकर कोई हल निकालना होगा। गौर हो कि दो दिन पहले कोबरा तारों की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गए थे जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल से रेफर कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें