Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमानगढ़ इंटरसिटी को अनरिजर्व करने की उठी मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Aug 2021 10:29 PM (IST)

    नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति की बैठक सोमवार को ब्लाक प्रधान विनोद भवनिया की अध्यक्षता में श्री राम संकीर्तन सभा मंदिर में हुई। ब्लाक के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। जोनल प्रधान विपुल कुमार दत्ता भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

    Hero Image
    हनुमानगढ़ इंटरसिटी को अनरिजर्व करने की उठी मांग

    संवाद सूत्र, फाजिल्का : नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति की बैठक सोमवार को ब्लाक प्रधान विनोद भवनिया की अध्यक्षता में श्री राम संकीर्तन सभा मंदिर में हुई। ब्लाक के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। जोनल प्रधान विपुल कुमार दत्ता भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान रेलगाड़ियों को लेकर लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जोनल प्रधान विपुल दत्त व ब्लाक प्रधान विनोद भवनिया ने बताया कि कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के चलते भले ही रेलवे विभाग ने कुछ गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया है। मगर अभी भी लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान रेलवे विभाग से मांग की गई कि अबोहर-फाजिल्का और फाजिल्का-अबोहर सैक्शन को 24 घंटे के लिए खोला जाए। फिरोजपुर-हनुमानगढ़ गाड़ी नंबर 04669-04670 गाड़ी को अनरिजर्व गाड़ी घोषित किया है। कारण एक तो ट्रेन में सवारियां कम जा रही हैं, दूसरा लोग मौके पर टिकट न मिलने से परेशान हैं। इसलिए उक्त गाड़ी को अनरिजर्व के तौर पर चलाया जाए ताकि विभाग की इनकम भी बढ़े और लोगों को भी फायदा मिले। साथ ही बीकानेर से चंडीगढ़ के लिए गाड़ी चलाने की मांग की गई, जोकि वाया श्री गंगानगर, अबोहर, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना से होते हुए चंडीगढ़ के लिए चलाई जाए। श्री गंगानगर से नंदेड़ साहिब के लिए एक गाड़ी की मांग की गई। गाड़ी नंबर 09225-09226 रोजाना चलने वाली गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन के लिए श्री गंगानगर, अबोहर फाजिल्का के रास्ते जम्मू तवी चलाने की भी मांग की। सीमित की तरफ से कहा गया कि मांगों को लेकर जल्द ही डीआरएम फिरोजपुर से मुलाकात की जाएगी। इस मौके पर राजपाल गुंबर, दर्शन कामरा, चंद्र, नोरंग लाल आजाद, राजिद्र कुमार गगनेजा, घमंड सिंह आहुजा, गौतम सैन, सुरजीत सिंह तनेजा, बलदेव कृष्ण, राम कुमार, राज कुमार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें