Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खेतों में लगी कोबरा तारों से पशु हो रहे घायल, तारें हटाने की उठाई मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 04:04 PM (IST)

    अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिला अध्यक्ष और श्री हनुमान गो सेवा समिति के संस्थापक नंद किशोर भोभरिया ने प्रशासन से मांग की कि खेतों में लगी कोबरा तारों और ब्लेड तारों को हटाया जाए।

    Hero Image
    खेतों में लगी कोबरा तारों से पशु हो रहे घायल, तारें हटाने की उठाई मांग

    संस, अबोहर : अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिला अध्यक्ष और श्री हनुमान गो सेवा समिति के संस्थापक नंद किशोर भोभरिया ने प्रशासन से मांग की कि खेतों में लगी कोबरा तारों और ब्लेड तारों को हटाया जाए। क्योंकि इस कारण अनेकों बेसहारा पशु घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के आसपास व ओपन सेंच्युरी के अंतर्गत आते गांवों के अधिकतर किसानों ने फसलों की पशुओं से सुरक्षा के लिए खेतों के इर्दगिर्द कोबरा तारों के साथ-साथ अब तो करंट वाली तारें भी लगा रखी हैं। क्षेत्र में लगी कोबरा तारों और करंट वाली तारों की वजह से अनेक बेसहारा पशु घायल होने के साथ मर भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव दौलतपुरा की गोशाला का जायजा लिया तो देखा कि वहां कितने ही पशु इन तारों से की वजह से घायल पडे़ थे वे करीब पिछले 10 सालों से इन तारों को हटाने के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन आज तक सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जैसे-जैसे अब फसलों की कटाई हो रही है तो वन्य जीवों को खेतों में छुपने के लिए जगह नहीं मिलती और वह आवारा कुत्तों के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने जिला उपायुक्त और एसडीएम से मांग की कि इन कोबरा और करंट वाली तारों को तुरंत हटवाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें