Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री गुरु नानक सेवक दल सिमरन सोसायटी को दिया वाटर कूलर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 04:01 PM (IST)

    श्री गुरु नानक सेवक दल सिमरन सोसायटी द्वारा हर रविवार को गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब में मास्टर कुलवंत राय कंती द्वारा हड्डियों व जोड़ों के दर्द के इला ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्री गुरु नानक सेवक दल सिमरन सोसायटी को दिया वाटर कूलर

    संस, अबोहर : श्री गुरु नानक सेवक दल सिमरन सोसायटी द्वारा हर रविवार को गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब में मास्टर कुलवंत राय कंती द्वारा हड्डियों व जोड़ों के दर्द के इलाज का कैंप लगाया जाता है। इसमें मरीजों के लिए फतेह टायर के संचालक मोहन सिंह परूथी, जशनप्रीत सिंह व अमनप्रीत सिंह द्वारा ठंडे पानी का वाटर कूलर भेंट किया गया। इस मौके पर मोहन परूथी ने कहा कि संस्था के आर्गेनाइजर गुरविदर विपन की प्रेरणा से उन्होंने यह सहयोग दिया है। गुरविदर विपन ने बताया कि कैंप में अबोहर के अलावा दूरदराज गांवों से अनेक लोग अपना इलाज करवाने आते हैं जिनका इलाज निश्शुल्क किया जाता है। उन्होंने वाटर कूलर भेंट करने पर परूथी का आभार जताया और मोहन परूथी व उनकी पत्नी हरदीप कौर को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर हरमीत सिंह आहूजा, कुलवंत राय, अरविदर सिंह रिका चलाना, महिला सत्संग सभा प्रधान बीबी सुरेंद्र कौर, अमित चराया, राजविदर सिंह चन्ना, जोगा सिंह, जसबीर सिंह, पारस जुनेजा, गुरविदर विपन, आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें